रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता दिग्विजय सिंह बुधवार में शाम को एक दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुँचे. रायपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे सहित बड़ी संख्या मौजूद कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. रायपुर एयरपोर्ट से दिग्विजय सिंह सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुँचे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे. दिग्वजिय सिंह के दौरे से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.
एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने अपने अचानक और संक्षिप्त दौरे का खुलासा नहीं किया. बल्कि उन्होंने पत्रकारों से सवाल करते हुए कह दिया कि क्या वे रायपुर नहीं आ सकते ? उन्होंने कहा कि वे यहाँ के भी नेता हैं, यहाँ पर वे पले-बढ़े हैं, यहाँ के लोगों के साथ उनका घरेलु नाता है, यहाँ वे अक्सर आते रहते हैं. वहीं उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन भी किया जिसमें की राहुल ने कहा कि जो नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ना चाहते हैं छोड़ सकते हैं.
भाजपा और बृजमोहन पर वार
राजस्थान के संदर्भ में पूछे गए सवालों का दिग्विजय सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि वे राजस्थान के प्रभारी नहीं है. वहाँ के बारे में वे क्या बोलेंगे. वहीं उन्होंने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की ओर से दिए गए बयान, जिसमें अग्रवाल ने कहा है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान की तरह ही छत्तीसगढ़ का भी हाल होगा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पैसों के अंहकार में डुब गई है. क्या बृजमोहन अग्रवाल नीलामी करने बैठे हैं ?
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह सिर्फ एक रात के लिए ही रायपुर पहुँचे हैं. उनका यह दौरा अचानक हुआ है. उनके इस दौरे को लेकर किसी के पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन रायपुर दौरे के ठीक पहले वे दिल्ली पहुँचे थे. दिल्ली के बाद वे सीधे रायपुर आए हैं. ऐसे में राजनेता से लेकर मीडिया के लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं. दिग्विजय सिंह रात्रि में कांग्रेस के बहुत से नेताओं से मिलेंगे. रात्रि विश्राम वे पहुना गेस्ट हाउस में करेंगे. फिर सुबह साढ़े 9 बजे रवाना हो जाएंगे.