सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गुरुवार को 13 जिलों में दूसरी ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई. इससे एक दिन पहले 14 जिलों में लॉटरी निकली थी. एक जिला पेंड्रा-गौरेला-मरवाही के पालकों को अभी इसका इंतजार करना पड़ेगा. यहां आज लॉटरी निकाली जाएगी. जिनका चयन नहीं हुआ है, वो दोबारा आवेदन कर सकते हैं.
शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार प्रदेश भर के 27 जिलों में 6 हजार 194 स्कूल है, जिनके लिए 77 हजार 832 आवेदन भरे गए हैं. इन स्कूलों में कुल 78 हजार 478 आरटीई सीट है. जिसमें से 52 हजार 639 सीटों पर लॉटरी निकाली जा चुकी है यानी आवेदन चयनित हो चुके है, जबकि 16 हजार 984 सीट अभी तक आंबटन नहीं हुआ है. भर्ती के लिए दिए गए आवेदनों में 3 हजार 920 आवेदन रद्द भी हुए है.
लोक शिक्षण संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि अभी तक जिन अभिभावकों ने आवेदन नहीं किया है या जिनके आवेदन रद्द हो गए हैं, वो दूसरे स्कूलों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिर से आवेदन लिया जाएगा. हमारी कोशिश है कि इस योजना का गरीब परिवारों को फायदा मिले.