टुकेश्वर लोधी, आरंग। ग्राम कागदेही की महिला से जबरन दबाव बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी जगत खण्डेलवार को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. सीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि 20 जून को ग्राम कागदेही की महिला ने आरंग थाना में मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम बाहनाकाड़ी के रहने वाले जगत खण्डेलवार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी जगत खण्डेलवार खुद को पत्रकार बताकर धौंस जमाया करता था तथा बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था.

शिकायत के बाद आरंग पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची, तब आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ वहां से भाग निकला था. तभी से आरंग पुलिस आरोपी जगत खण्डेलवार की तलाश में जुट गई थी, जिसे आरंग पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरंग पुलिस ने आरोपी जगत खंडेलवार के विरुद्ध धारा 363,366,376,506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि आरोपी जगत खण्डेलवार शादीशुदा है और अपने परिवार के साथ मंदिरहसौद के बाहनाकाड़ी गांव में रहता है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने साल 2002 और 2004 में मंदिरहसौद स्थित एक छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रोड्यूसर से उसके फार्म हाउस को किराये पर लिया था. वहीं पर आरोपी गांव की भोली-भाली लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर झांसे में लेता था और उन्हें प्रलोभन तथा डरा धमकाकर उनसे जबरदस्ती अश्लील फिल्में बनवाता था. इस मामले में मंदिरहसौद थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत पहले भी दर्ज की गई थी.