सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर भर्ती की मांग को लेकर डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी कोर्स कर चुके बेरोजगार युवाओं ने फेसबुक पर ऑनलाइन प्रदर्शन किया.
प्रदेश के सभी सेक्टरों को ज़िला खनिज न्यास और सीएसआर के मद से भर्ती करने का आदेश है. लेकिन इसके बाद भी विभाग पहल नहीं कर रहा है. इसका असर सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी योजना के तहत गौठानों में कृत्रिम पशु प्रजजन, टीकाककरण, बधियाकरण, टैगिंग कार्य प्रभावित हो रहा है. प्रदेश में वर्तमान सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 1100 पोस्ट खाली हैं, वहीं राज्य में इस विषय के एक हजार से ज्यादा पास आउट विद्यार्थी बेरोजगार हैं.
डॉ. अरुण पाण्डेय ने नेतृत्व में राज्य भर के हजारों प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवक युवतियों ने आज विश्व के सबसे बड़े सोशल मीडिया मंच फ़ेसबुक पर ऑनलाइन प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग सरकार से रखी है. “हमारी मांग पूरी करो – सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पद पर भर्ती आरंभ करो” स्लोगन लिखी हुई तख़्ती के साथ बेरोजगारों ने प्रशासन तक अपनी मांग रखने का प्रयास किया गया है.