रायपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की उपस्थिति एकतिहाई कर दी है. इस संबंध में मंत्रालय में कार्यरत तमाम विभागों के वरिष्ठतम अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह की ओर से जारी पत्र में 9 जून को मंत्रालय के विभागों के संचालन के लिए सभी कर्मचारियोंअधिकारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित किए जाने वाले पत्र का हवाला दिया गया है. साथ ही बताया गया है कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए रोकथाम के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति को जहां एकतिहाई की गई है, जिसके लिए रोस्टर का पालन किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारी पूर्ववत कार्य करेंगे.