रामकुमार यादव, अंबिकापुर। उदयपुर थाना क्षेत्र में कट्टे की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ग्राम परसा में 13 जुलाई की शाम 7:30 बजे मास्क लगाए दो युवक पहुंचे और चॉइस सेंटर के मालिक को यह कहकर अपने झांसे में ले लिया कि उन्हें आधार कार्ड से पैसे निकलवाने हैं जिस पर चॉइस सेंटर संचालक ने उन्हें यह कहा कि पैसे निकल जाएंगे जिस पर वह दुकान के अंदर घुस आए और बातों बातों में ही अपने पास रखें कट्टा निकाल कर चॉइस सेंटर संचालक के माथे पर अड़ा दिया और गल्ले में रखें 40 हजार रुपए को ले उड़े. जिसकी शिकायत संचालक ने उदयपुर थाने में की थी.

लूट की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए सरगुजा पुलिस अधीक्षक टी आर कौशिमा ने साइबर सेल व पुलिस की टीम को आरोपियों की खोजबीन में लगा दी थी, जिस पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक को लखनपुर वह दो काकू पत्थलगांव से गिरफ्तार किए गए हैं.

इनके कब्जे से 2 नग देशी कट्टा, 2 नग कारतूस, 13 हजार रूपए नगद, 2 नग मोबाईल, 2 मोटर साइकिल जब्त किया गया. आरोपी रतन लकड़ा व सलिन्दर ने हीरो स्पेलेन्डर को बगीचा थाना के ग्राम मरोल स्कूल के पास से व सीडी डिलक्स को किलकिला जशपुर से चोरी करना बताया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.