राजनांदगांव। हरेली के अवसर पर किसानों-पशुपालकों से गोबर खरीदने के लिए प्रदेश में गोधन न्याय योजना की सरकार ने शुरुआत की. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत सलोनी में हरेली तिहार मनाने के साथ गोबर खरीदी कर जिले में गोधन न्याय योजना की शुरुआत की.

हरेली त्योहार पर ग्राम सलोनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर थे. कार्यक्रम के दौरान मंत्री अकबर ने कृषि उपकरणों की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. गोधन न्याय योजना की शुरुआत करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं 2 रुपए किलो में गोबर की खरीदी की जाएगी. इस गोबर से जैविक खाद का निर्माण होगा, जिसके इस्तेमाल से खेतों की उर्वरा क्षमता में वृद्धि होगी,  और किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

इस अवसर पर हरियाली के प्रतीक के रूप में लोगों को पौधा बांटा गया, वहीं पर्यावरण सुरक्षा के लिए गौठान में पौधरोपण भी किया गया. गोधन न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे. सलोनी में आयोजित कार्यक्रम से पहले मंत्री अकबर ने टेडेसरा में गौठान के लिए भूमिपूजन किया.