नई दिल्ली। सुत्रों के मुताबिक अब छत्तीसगढ़ में नक्सल मामलों को सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल देखेंगे. अब तक गृहमंत्रालय सीधा इन मामलों को देखता था. लेकिन इस बार के नक्सली हमले को देखते हुए पीएम मोदी ने नक्सल ऑपरेशन को चलाने की जिम्मेदारी अजीत डोभाल को दे दी है. 

डोभाल ने अपने स्तर पर काम करना भी शुरु कर दिया है. उन्होंने डीजी नक्सल डीएम अवस्थी से रिपोर्ट तलब की है. इस बारे में राज्य सरकार को भी अनौपचारिक रुप से इत्तिला कर दिया गया है. डोभाल ने राज्य शासन से कुछ और बिंदुओं पर जानकारी मांगी है.

इसके बाद चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. अटकलें लगाई जा रही है कि डोभाल के आने के बाद एस आर पी कल्लूरी को फिर से बस्तर भेजा जा सकता है लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.