रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. राज्यपाल ने राजभवन को अभ्यर्थियों की ओर से प्राप्त ज्ञापन का उल्लेख करते हुए यह पत्र लिखा है. राज्यपाल ने अपने पत्र में कहा है कि  व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) 2019 भर्ती में हो रही देरी के संदर्भ में समस्त शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की ओर से आज राजभवन सचिवालय में ज्ञापन मिला है.

राज्यपाल ने पत्र में लिखा है कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों ने मुझे छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2019 प्रक्रिया में गति लाने के संबंध में आग्रह किया है.  उन्होंने अनुरोध किया है कि शिक्षक भर्ती 2019 की प्रक्रिया को गति प्रदान करें, ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो सके और शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सके.