स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने खेल की वजह से तो सुर्खियों में रहते ही हैं साथ ही अपनी लाइफ स्टाइल की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं, हार्दिक पंड्या इस कोरोनाकाल में लगातार सोशल मीडिया में एक्टिव रहे और फैंस के साथ जुड़े रहे, और सोशल मीडिया में लगातार अपनी और अपनी पत्नी नताशा की तस्वीरें शेयर करते रहे, जिसे उनके फैंस ने भी खूब पसंद किया है।
हार्दिक पंड्या और नताशा कि रोमांटिक तस्वीरों ने लगातार सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी हैं, और अब हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर से नताशा के साथ अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं, इस तस्वीर में हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा एक पार्क में नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों साथ साथ चल रहे हैं, और इस तस्वीर को इंस्टाग्राम में शेयर करने के साथ ही हार्दिक पंड्या ने लिखा है खुशी की ओर चलना…
गौतरलब है कि हार्दिक पंड्या जल्द ही पिता बनने वाले हैं, हार्दिक ने मौजूदा साल की शुरुआत में ही नताशा के साथ सगाई की थी, और फिर उसके बाद उन्होंने अब शादी कर ली है।