शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विलुप्त होती जा रही परंपराओं को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है. गोधन न्याय योजना गांवों के लिये बहुत उपयोगी योजना है. इससे ग्रामीणों को आय प्राप्त होगा और गांवों में घुरूवा प्रथा भी खत्म होगा, जिससे गांव साफ–सुथरा रहेगा. यह बात योजना की प्रभारी और संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने जिले में भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ करते हुए कही.
जिले के मोपका शहरी गौठान और कोटा विकासखंड के ग्राम शिवतराई के गौठान में आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव शकुंतला साहू के अलावा बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा को पुनर्स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है. गौठान निर्माण के बाद अब गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, पूर्व विधायक चुन्नी साहू, विजय केशरवानी ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर गौठान में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी. फुगड़ी, गेंड़ी दौड़, तीरंदाजी और मुर्गी दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़–चढ़कर भाग लिया. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किये गये. पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के लिये शिविर लगाया गया था. कृषि विभाग द्वारा गौठान में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट खाद का प्रदर्शन किया गया.