रायपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से किए गए लॉकडाउन के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के स्टेशनों से देश के अन्य हिस्सों में खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल व अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की. रेलवे ने इस दौरान रिकार्ड परिवहन कर आमदनी अर्जित की.

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों से 01 अप्रैल से 20 जुलाई के बीच कुल 7226.01 टन पार्सल की लोडिंग कर नया रिकार्ड बनाया. इससे रेलवे को 01 करोड़ 63 लाख 58 हजार 849 रुपए की आय अर्जित की. मंडल से 1819.15 टन फल एवं डेयरी उत्पाद, 125.2 मेडिसिन, 114.2 टन मेडिकल इक्विपमेंट, 1233.5 टन सब्जियाँ, 737.35 टन किराना सामान तथा 3196.67 टन दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं का परिवहन किया गया. इसमें मुख्य रूप से पपीता, अमरूद, चिरौंजी के बीज, ताजी सब्जियां, मोटर साइकिल, साइकिल, कपड़ा, प्लास्टिक बैग, कपडे, अगरबत्तियां, चॉकलेट, मिष्ठान्न, सुपारी, मशरूम, पापड़, मसाले एवं अन्य किराना वस्तुएं सम्मिलित है.

कम समय में या जल्द ख़राब होने वाली अलगअलग कृषि उत्पादों को जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधकों, वाणिज्यिक निरीक्षकों एवं पार्सल पर्यवेक्षकों की निगरानी में 24×7 हेल्पलाइन सेवा के साथ सेपरेट सेल की शुरुआत की गई है. रेलवे की इन पार्सल सेवाओं का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति अथवा पार्टी वाणिज्य निरीक्षक मुख्यालय बिलासपुर 9752475973, बिलासपुर डिवीजन में कामर्शियल कंट्रोल नं 9752876970, वाणिज्य निरीक्षक निशित कुमार पांडेय 7869964376 से संपर्क कर सकते हैं.

इसके साथ ही पार्सल पर्यवेक्षक राघवेन्द्र पांडेय 9630015485, रायपुर डिवीजन में कामर्शियल कंट्रोल नं 9752877998, वाणिज्य निरीक्षक मनोज हाटी 9752877995, पार्सल पर्यवेक्षक, रायपुर वाई.जोसेफ 9752877967, पार्सल पर्यवेक्षक, दुर्ग अमर फुटाने 9109112682, नागपुर डिवीजन में कामर्शियल कंट्रोल नं 8600109149, वाणिज्य निरीक्षक/गोंदिया 9730078970, पार्सल पर्यवेक्षक /गोंदिया -7038009819, वाणिज्य निरीक्षक प्रवेश यादव 9561012768, पार्सल पर्यवेक्षक, इतवारी स्टेशन रमेश सदावर्ते 9822734651 से संपर्क कर सकते हैं.