स्पोर्ट्स डेस्क- अनिल कुंबले टीम इंडिया के स्टार पूर्व खिलाड़ियों में से एक हैं, उनकी गेंदबाजी का लोहा आज भी माना जाता है, खेल के प्रति उनके अनुशासन को लेकर आज भी चर्चा की जाती है, अनिल कुंबले के खेल को लेकर उनके समपर्ण को आज भी याद किया जाता है, इतना ही नहीं अपनी शानदार गेंदबाजी से अनिल कुंबले ने न केवल दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया बल्कि जो रिकॉर्ड उन्होंने अपने दौर में अपनी गेंदबाजी से बनाए, वो आज भी कायम है।

अनिल कुंबले अभी कुछ साल पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच बनाए गए थे हलांकि कुंबले टीम इंडिया के कोच ज्यादा लंबे समय तक तो नहीं रह सके, लेकिन जितने समय भी रहे टीम इंडिया ने जबरदस्त खेल दिखाया, और फिर अचानक ही अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से अपना इस्तीफा दे दिया, कहा ये भी जा रहा है कि अनिल कुंबले की विराट कोहली से नहीं बन पा रही थी जिसकी वजह से कुंबले ने खुद ही टीम इंडिया के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन तब से अबतक कुंबले ने अपने कोचिंग कार्यकाल को लेकर कहीं भी चर्चा नहीं की थी लेकिन अब लंबे समय के बाद अनिल कुंबले ने एक बार फिर से अपने कोचिंग कार्यकाल को लेकर बात की है, और उसे लेकर बड़ी बात भी कही है।

अनिल कुंबले ने ऑनलाइन सेशन में जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी मबांग्वा से टीम इंडिया के अपने कोचिंग कार्यकाल को लेकर कहा है है कि हमने एक साल के समय में काफी अच्छा किया था, मैं सचमुच काफी खुश था कि इसमें कुछ योगदान किए गए थे, और इसमें कोई पछतावा नहीं है, मैं वहां से भी आगे बढ़कर खुश था, उन्होंने कहा मैं जानता हूं कि अंत बेहतर हो सकता था लेकिन फिर भी ठीक है, कोच के तौर पर आप महसूस करते हो कि आगे बढ़ने का समय कब है, कोच ही होता है जिसे आगे बढ़ने की जरूरत होती है, मैं सचमुच काफी खुश था मैंने उस एक साल में काफी अहम भूमिका निभाई थी।

गौरतलब है कि अनिल कुंबले जब टीम इंडिया के हेड कोच रहे तो उनका कार्यकाल शानदार गुजरा था और टीम इंडिया उनकी कोचिंग में बेहतर खेल दिखा रही थी और जीत भी दर्ज कर रही थी, साल 2017 में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी, और सात ही टेस्ट टीम के तौर पर भी काफी मजबूत हुई थी, जिसने उनके कार्यकाल के दौरान 17 में से केवल एक ही टेस्ट गंवाया था।

अनिल कुंबले ने अपने कार्यकाल को लेकर कहा कि मैं काफी खुश था कि मैंने भारतीय कोच की भूमिका को लिया था मैंने भारतीय टीम के साथ जो एक साल बिताया था वो सचमुच शानदार था। गौरतलब है कि अनिल कुंबले मौजूदा सीजन में आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच हैं।