हेमंत शर्मा, रायपुर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राजधानी रायपुर प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित है। इस संक्रमण के फैलाव को रोकने और इसकी चैन तोड़ने के लिए जिले में लॉक डाउन लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इतने लापरवाह हैं कि वे इसका लगातार उल्लंघन भी कर रहे हैं। लॉक डाउन के पहले दिन पुलिस ने ऐसे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जो बगैर किसी ठोस वजह के घर से बाहर घूम रहे थे।
आपको बता दें प्रदेश में अब तक लगभग 6 हजार लोग इसके चपेट में आ चुके हैं वहीं 29 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में यह वायरस अब कम्यनिटि लेवल पर फैलाव की ओर है।