बालोद। बालोद जिले की गुण्डरदेही पुलिस ने पशु तस्करी के एक अर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नागपुर कसाई खाने ले जा रही एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में 38 मवेशी थे जिनमें से दो की गाड़ी के भीतर रास्ते में ही मौत हो गई थी।
पुलिस के अनुसार गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के चैनगंज में वाहनों को चेक करने के लिए रोका जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने मध्यप्रदेश में रिजस्टर्ड एक ट्रक को रोका, पुलिस को आता देख गाड़ी में सवार आरोपी भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी को चेक करने पर उसके भीतर 38 मवेशी मिले जिनमें से 2 की रास्ते में ही मौत हो गई थी। आरोपियों ने पूछताछ में मवेशियों को ओझागहन गुरुर से नागपुर ले जाना बताए।
मामले मे पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें इमरान साह, मोहम्मद सादिक शेख और अनिल रमेश उइके है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ नागरपुर के विभिन्न थानों में पशु तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशु के प्रति क्रुरता अधिनियम 1960 की धारा 11(घ)(ड़) , छ0ग0 कृषिक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा-4,5,10 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड में भेज दिया है।