रायपुर। बोनस पर सूबे की सियासत उबाल पर है. सूबे के मुखिया रमन सिंह पूरे प्रदेश में दौरे करके किसानों को बोनस बांट रहे हैं तो कांग्रेस सरकार पर पांच साल का बोनस देने का दबाव बना रही है. इस पर मुखिया ने पूछा कि कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने कभी बोनस नहीं दिया. मुख्यमंत्री के इस दावे पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने जवाब दिया है.

धनेंद्र साहू ने कहा है कि कांग्रेस 1998 से बोनस दे रही है. जब छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का हिस्सा था. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस किसानों को बोनस देती रही है. यूपीए सरकार ने दस सालों में 800 रुपये धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया जबकि बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने दस सालों में केवल 300 रुपये समर्थन मूल्य बढ़ाया.

साहू ने कहा कि बोनस के मामले में रमन सरकार झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि बोनस को कांग्रेस ने कभी चुनावी मुद्दा नहीं बनाया जबकि सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी ऐसा कर रही है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि रमन सरकार कर्ज देने में झूठ बोल रही है.

साहू ने दी नसीहत के साथ रमन सिंह को जन्मदिन की बधाई

धनेंद्र साहू ने सीएम रमन सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है साथ ही नसीहत दी है कि वो सादगी से अपना जन्मदिन मनाएं.