रायपुर- गोधन न्याय योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार के आर्थिक प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं. अपने ट्वीट में रमन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- इस योजना का नाम ‘प्रचार-प्रसार न्याय योजना ज्यादा उचित लग रहा है’

डाॅक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि- सरकार का अविश्वसनीय, अकल्पनीय आर्थिक प्रबंधन देखिए कि एक दिन में दो हजार क्विंटल मतलब 4 लाख रूपए का गोबर खरीदा और विज्ञापन व प्रचार-प्रसार में करोड़ों रूपए खर्च कर दिए.
यह पहला मौका नहीं है जब रमन सिंह ने गोधन न्याय योजना पर सवाल उठाए हो. दो दिन पहले किए गए अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि- ‘कालीन के नीचे की सच्चाई बस यही है, हकीकत में तो कागजों में ही तरक्की है. भूपेश जी आत्ममुग्धता से बाहर निकलिये और खुली आंखों से योजनाओं की सच्चाई देखिए. नरवा-घुरवा से लेकर रोका-छेका तक सारी योजनाएं सिर्फ सफेद हाथी ही हैं जो ‘जमीन’ की जगह सिर्फ ‘विज्ञापन’ तक पहुंची हैं.’
रमन ही नहीं, बल्कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल सरीखे वरिष्ठ नेता भी गोबर खरीदी की योजना पर सरकार पर सवाल उठा चुके हैं. हालांकि बीजेपी के इन तमाम बयानों से कांग्रेस इत्तेफाक नहीं रखती. कांग्रेस का कहना है कि यह बीजेपी की सियासत है.