रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में लॉक डाउन लगाया गया है। अब जांजगीर-चांपा जिला के कलेक्टर ने भी लॉक डाउन की घोषणा की है। जिले में 24 जुलाई से 30 जुलाई तक शहरी क्षेत्रों में लॉक डाउन रहेगा।

लॉक डाउन लगाए जाने के मद्देनजर पुलिस ने शहर में फ्लैगमार्च निकाला और व्यपारियो को लॉक डाउन की जानकारी दी। फ्लैग मार्च के दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे कई लोगो के ऊपर चलानी कार्यवाही भी की गई। अधिकारियो ने बताया कि इस बार के लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। सभी नगरीय क्षेत्रों को जोनल सिस्टम में बांटा गया है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।