स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोनाकाल ने खेल जगत को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है जिसमें क्रिकेट भी शामिल है लेकिन अब धीरे धीरे क्रिकेट को भी पटरी पर लाने का प्रयास जारी है जिसके तहत इंग्लैंड में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है, तो वहीं इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम, साउथ अफ्रीकी महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच ट्राई सीरीज खेली जानी थी।
लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए और इस कोरोनाकाल के मद्देनजर बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम को इस प्रस्तावित दौरे के लिए न भेजने का फैसला किया है, इससे हटने का फैसला किया है। भारतीय महिला टीम अब इस ट्राई सीरीज में शामिल नहीं होगी, लेकिन साउथ अफ्रीका की महिला टीम ये ट्राई सीरीज खेलेगी।
साउथ अफ्रीकी टीम का अब एक सप्ताह का कैंप पॉवरेड हाई परफॉर्मेंस सेंटर में बायो सिक्योर वातारवरण में खेला जाएगा, इसके बाद महिला क्रिकेटर 2 अगस्त से 14 अगस्त के बीच अपने संबंधित प्रांतों के लिए इंडिविजुअल ट्रेनिंग करेंगी, और फिर इसके बाद खिलाड़ियों का दो वीक का ट्रेनिंग कैंप होगा,
जो 16 अगस्त से 27 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा, और फिर इसी समय खिलाड़ी और स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा, और दूसरे कैंप में हिस्सा लेने के लिए उन्हें एक बार फिर से टेस्ट से गुजरना होगा। और इस तरह से फिर उनके बीच मैच खेला जाएगा।
गौरतलब है कि धीरे धीरे को क्रिकेट को पटरी पर लाने का प्रयास तो किया जा रहा है, लेकिन इस कोरोनाकाल के मद्देनजर सेफ्टी को भी ध्यान में रखा जा रहा है।