शैलेन्द्र कुमार श्रीवास, अकलतरा। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जांजगीर-चांपा जिले के शहरी क्षेत्रों में 24 से 30 जुलाई तक लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन का असर जिले के अकलतरा नगर में भी देखने को मिला. यहां तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस व नगरीय निकाय ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान कई लोग नियमों की अनदेखी करते पाये गए. जिन्हें समझाइश दी गई.

बता दें कि लॉकडाउन में आवश्यक वस्तु फल-सब्जी की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. दुकान खोलने के लिए सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक समय निर्धारित किया गया है. नगर में प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस लगातार घूम रहे हैं. वहीं नगरीय प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दे रही है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शिक्षकों की भी सहायता ली गई.

जिले में कई कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी लोग गंभीर नहीं है. लापरवाही बरते हुए बिना मास्क के खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं दुकानदार भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. इन लोगों को प्रशासन ने समझाइश दी है. साथ ही लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.