रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा पुलिस को दोहरा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है। पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर ही आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने मामले में एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम विजय कुमार रात्रे, दिनेश कुमार बंसल, गोपाल बंसल और सरस्वती सूर्यवंशी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी विजय कुमार रात्रे और सरस्वती सूर्यवंशी के बीच प्रेम संबंध है। मृतक दिलीप कुमार खांडे अक्सर ही सरस्वती सूर्यवंशी को परेशान किया करता था। जिसकी वजह से महिला के प्रेमी विजय रात्रे और मृतक के बीच अक्सर विवाद होता था।
मृतक की हरकत से परेशान विजय कुमार रात्रे, प्रेमिका और अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। गुरुवार रात्रि मृतक और उसका साथी बाइक से नहर के रास्ते जा रहा था उसी दौरान घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने दोनों के शव को बाइक में बांधकर नहर में फेंक दिया।