दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर जारी है। अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 दिन के लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है।
राजधानी में इस 10 दिन के लॉकडाउन की शुरुआत शुक्रवार रात आठ बजे से हो गई। इन 10 दिनों के दौरान राजधानी में बैंक समेत सभी सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, आपात सेवाओं को छूट दी जाएगी। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शहर में मेडिकल स्टोर, दूध की दुकानें और सरकारी राशन की दुकानें खुली रहेंगी। वहीं, जिला प्रशासन ने कहाकि इस दौरान बैंक एटीएम खुले रहेंगे। वहीं, बैंकों की सभी शाखाएं, प्रशासनिक कार्यालय और बैंकिंग किओस्क आदि सेवाएं बंद रहेंगी।
 ग्रामीण क्षेत्रों में खेती-किसानी से संबंधित गतिविधियां और आवागमन पर प्रतिबंध नहीं होगा। भोपाल में शुक्रवार रात आठ बजे से लॉकडाउन की शुरुआत हुई है जो 10 दिन तक लागू रहेगा। इस दौरान प्रशासन पूरी सख्ती बरतेगा ताकि दस दिनों में संक्रमण पर काबू पाया जा सके।