सुप्रिया पांडेय, रायपुर। राजधानी के विख्यात महावीर व्यायामशाला में इस बार नाग पंचमी पर कुश्ती प्रतियोगिता नहीं होगी. कोरोना की वजह से व्यायामशाला की 125 वर्षों की परंपरा टूट गई.
अखाड़े के अध्यक्ष रेवाराम यदु ने बताया कि नागपंचमी के दिन कुश्ती प्रतियोगिता हुआ करती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से आयोजन नहीं करने का फैसला लिया गया है. ऐसा व्यायामशाला के 125 वर्षों के इतिहास में पहली बार हो रहा है.
अजय तिवारी बताते हैं कि अखाड़े में नाग पंचमी के दिन विधि विधान से हनुमान जी और उनके शस्त्रों की पूजा की जाती है. शाम के समय कुश्ती का आयोजन किया जाता है. अखाड़े में लगभग 300 से ऊपर रोजाना व्यायाम करने भी लोग आते थे. अखाड़े का संचालन पुरानी पद्धति से होता है, नई पद्धति में जिम भी संचालित किया जाता है.
व्यायामशाला के जानकारों ने बताया कि सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महंत लक्ष्मीनारायण दास ने इसका उद्घाटन किया था, और नवीनीकरण के कार्यक्रम समें भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद शामिल हुए थे. व्यायामशाला से निकले वाले बहुत सारे लोगों ने प्रदेश स्तर पर अपना नाम कमाया है.