रायपुर- अपने जन्मदिन के मौके पर बचपन से लेकर अब तक की यादों को समेटते हुए मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गये वीडियो को बीते 11 घंटों में 2 लाख 32 हजार लोगों ने देख लिया है. मुख्यमंत्री के पोस्ट किए गये इस वीडियो को देश के किसी भी सीएम के पोस्ट किए गए वीडियो की तुलना में सबसे अधिक बार देखा गया. डाॅ.रमन सिंह ऐसे टाॅप 5 सीएम की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनके वीडियो को लाखों लोगों ने ना केवल देखा बल्कि उस पर लाइक्स भी मिले.

डाॅ.रमन सिंह ने आज सुबह 65 बरस पूरे करने पर सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया था, उस वीडियो का टाइटल था- ‘आपका साथ और प्यार पाकर जीवन के ये 65 साल कैसे बीत गए कुछ पता ही नहीं चला. ज़िंदगी के कुछ ऐसे ही मीठे पल आपसे शेयर कर रहा हूँ’ 

इस वीडियो के जरिए डाॅ.रमन सिंह ने अपनी कई चुनिंदा तस्वीरें साझा की थी. उन्होंने अपने भाई के साथ तस्वीर पोस्ट करते लिखा था- ‘ पैंसठ बरस के जीवन में मुझे याद रहे, वो पल जो आपके प्यार से आबाद रहे ‘

मुख्यमंत्री ने अपने भाई के साथ बचपन की साझेदारी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ मैं और भाई, बचपन की शरारतों के साझेदार’

स्कूल के दिनों में एनसीसी की वर्दी पहने रमन ने पोस्ट की तस्वीर में लिखा –  ‘ नन्ना-मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं ‘

तो वहीं धर्मपत्नि वीणा सिंह के साथ बिताए तमाम लम्हों और उनसे मिले साथ का जिक्र करते हुए तस्वीर पोस्ट की और लिखा-  ‘ जब मैं से हम के सफर की शुरूआत हुई ‘ ‘ हर वो वक्त जब मेरी अर्धांगिनी ने मेरा हौसला बढ़ाया ‘

जब पहली बार विधायक बने, तो जनता को दिए धन्यवाद की रैली की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘ ये जीत नहीं, जनता के विश्वास के रंग हैं ‘

राजनीतिक जीवन के तमाम रंगों को दर्शाती एक तस्वीर में रमन जब थिरकते नजर आए, तो उस पर उन्होंने लिखा- ‘ जब लोकरंग की धुन पर थिरके कदम ‘

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी, तो रमन ने शपथ ग्रहण की तस्वीर पोस्ट की और लिखा-  ‘  जब करोडों लोगों के विश्वास का साथ मिला ‘

तो जमीन पर आम लोगों की तरह भोजन का जायका लेती तस्वीर पर सीएम ने कहा- ‘ इस भोजन का जायका आज भी जबान पर है ‘

भले ही जिम्मेदारी प्रदेश की बागडोर संभालने की मिली, लेकिन डाॅक्टरी नहीं भूले. सीएम रहते मरीज को देखा और तस्वीर साझा कर लिखा- ‘ याद रहे मैं डाॅक्टर हूं ‘

सत्ता के शीर्ष पद पर बैठे रमन को जब नन्हा हमनाम मिला, तो उन्होंने लिखा- ‘  जब अपने हमनाम नन्हें रमन से मुलाकात हुई ‘

वहीं परिवार समेत प्रदेश की समृद्धि की प्रार्थना करती तस्वीर साझा कर लिखा-  ‘ हर वो वक्त जब मैंने ईश्वर से प्रदेश में सुख शांति हेतु प्रार्थना की ‘

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=p0EqZ3_WtRU[/embedyt]