रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के मुखिया बन गए हैं लेकिन उनका मन खेतीबाड़ी में ही लगता है. भूपेश बघेल को आज मौका मिला तो वे फौरन अपने गांव कुरुदडीह पहुंच गए और अपनी खेती का जायज़ा लिया.
मुख्यमंत्री बघेल ने अपने बेटे चेतन्य से अपने खेतों का हाल लिया. भूपेश बघेल के धान के खेतों में रोपाई का काम हो चुका है. उन्होंने खाद-पानी की व्यवस्था को लेकर अपने बेटे से जानकारी ली.
बघेल इसके बाद अपने घर गए वहां लोगों से मुलाकात की और वापिस लौटे. बघेल के साथ उनके चारों सलाहकार विनोद वर्मा, रुचिर गर्ग, राजेश तिवारी और प्रदीप शर्मा के अलावा सीएमडीसी के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नान के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल मौजूद थे.