दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच तल्खी बेहद बढ़ गई है। दोनों देशों के बीच अघोषित युद्ध जैसे हालात के बीच अमेरिका ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

ह्यूस्टन में चीनी वाणिज्य दूतावास को बंद करने के बाद अमेरिका के संघीय एजेंट और एजेंसियों के अधिकारियों ने चीनी दूतावास पर कब्जा कर लिया है। अमेरिका ने यह कार्रवाई ऐसे समय की है जब अमेरिका और चीन के बीच तनाव अपने चरम पर है। गौरतलब है कि अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने इस सप्ताह दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ाते हुए चीन को ह्यूस्टन स्थित वाणिज्य दूतावास को आर्थिक जासूसी का आरोप लगाते हुए बंद करने का आदेश दिया था।

चीनी वाणिज्य दूतावास पिछले चालीस सालों से  ह्यूस्टन के पाश मॉन्टरॉस बॉउलवार्ड इलाके मेंं स्थित है। अचानक ट्रंप प्रशासन ने इसे शुक्रवार शाम को बंद कर दिया। शुक्रवार को इमारत से चीन का झंडा और राजकीय चिह्न हटा दिया गया और तड़के वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को इमारत से अपना सामान बाहर निकालते हुए देखा गया। चीनी राजनयिकों के इमारत खाली करते ही अमेरिकी अधिकारियों ने दलबल के साथ पहुंचकर इस पर कब्जा कर लिया। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने वाणिज्य दूतावास में अमेरिकी अधिकारियों के बलपूर्वक प्रवेश के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है।