सूरजपुर। जिला प्रशासन के हरिहर सूरजपुरऔर नगर पालिका सूरजपुर के मिशन ग्रीन सिटीके तहत नगर के अग्रसेन वार्ड स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में फलदार वृक्ष के 101 पौधे रोपे गए. हाई स्कूल परिसर में फलोद्यान विकसित करने के उद्देश्य है.

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, पार्षद मंजू गोयल, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य लैफ सिंह एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक एक्का के अलावा सूरजपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल मौजूद रहे. वार्ड की पार्षद मंजू गोयल ने बताया कि कलेक्टर रणवीर शर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल के ग्रीन सिटी अभियान को सफल बनाने अग्रसेन वार्ड में इस वर्ष 500 पौधे रोपने का लक्ष्य तय किया गया है.

इस अभियान में विद्यालय परिवार और नगर पालिका की टीम के अलावा वार्ड वासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. अगला पौधरोपण कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड एवं वार्ड के अंदर सड़क किनारे की रिक्त पड़ी भूमि में लगाकर किया जाएगा. पौधरोपण के लिए सूरजपुर वन परिक्षेत्र के अधिकारी आईसी कारपेंटर ने पौधे उपलब्ध कराकर सहयोग किया.

कार्यक्रम में उपयंत्री आलोक चक्रधारी, चंद्रदेव सिंह, वार्ड के जिम्मेदार प्रतिनिधि पप्पू खत्री, टीटू दीवान, प्रवीण तिवारी, हरिनंद पाल, संस्कार अग्रवाल, बहन अनीता रजक, लक्ष्मी साहू, राजकली पाल, अंजू सिंह, उषा पांडेय, सुनीता गुप्ता, विद्यालय परिवार के सदस्य एवं नगर पालिका के कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया.