रवि गोयल, जांजगीर। कोरोना काल में सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर मनाही होने के बाद भी राजस्व निरीक्षक ने ऐसी गलती कर डाली. नायाब तहसीलदार की नजर पड़ने पर उन्होंने मौके पर ही राजस्व निरीक्षक का सौ रुपए का चालान काट दिया. मरता क्या न करता वाली तर्ज पर सौ रुपए का चालान अदा कर आरआई ने दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कही.

दरअसल, चांपा में पदस्थ राजस्व निरीक्षक राजेश्वर सिहानी रास्ते से गुजरते समय बरपाली चौक के पास थूक दिया. इस दौरान मौके पर ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार प्रियंका चंद्राकर की नजर आरआई पर पड़ गई. फिर क्या था! आरआई को तुरंत रुकवाकर प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर 100 रुपए का चालान काट कर जुर्माना वसूली की कार्रवाई की.

ज्ञातव्य है कि कलेक्टर यशवंत कुमार की ओर से जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 की रोकथाम, बचाव एवं सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थलों में निर्धारित निर्देशों, शर्तों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है. सभी सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर और परिवहन के दौरान फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है.