रामकुमार यादव, अम्बिकापुर। अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिल रही थी. इस पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव स्वयं अपने कार्यालय में नाश्ता और खाना मंगाकर टेस्ट कर रहे हैं.

अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के उपचार के लिए स्पेशल कोविड-19 वार्ड बनाया गया है, जहां बीते दिनों भर्ती मरीजों को परोसे गए भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली थी. इस पर संज्ञान लेते हुए रायपुर से अम्बिकापुर पहुंचने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने मरीजों को परोसे जाने वाले नाश्ता और भोजन की जांच के लिए अपने कार्यालय मंगाया और स्वयं खाकर उसकी जांच की.

उन्होंने वर्तमान में दिया जा रहे भोजन और नाश्ता की गुणवत्ता को लेकर संतोष जताया है. साथ ही उन्होंने कोविड-19 वार्ड में कार्य कर रहे सभी स्टाफ़ का धन्यवाद किया. मंत्री ने स्टाफ से कहा कि मरीजों का ईलाज और उन्हें दी जा रही सुविधा बेहतर हो यह हम सब की जिम्मेदारी है, और आप सब का सहयोग जरूरी है.