हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब गली नंबर-2 स्थित एक घर में 35 वर्षीय पूनम सचदेवा नाम के महिला की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची. जानकारी के मुताबिक, मृतका पूनम सचदेवा का 10 साल पहले विनोद सचदेवा नाम के व्यक्ति से शादी हुआ था. इनकी आठ साल की एक बच्ची है. मृतका का ससुराल राजेन्द्र नगर है.

मृतका के भाई रवि वाधवानी का आरोप है कि बार-बार पैसा इनके द्वारा मांगा जाता था. कुछ दिन पहले टिकरापारा और राजेंद्र नगर थाने में इनके नाम से एफआईआर कराया था. इसका उसके खुद की सगी मामी के साथ संबंध है. इसका सबूत हमारे पास है. इनको हमने पकड़ा भी था. इस बात से मेरी बहन बार बार टार्चर होती थी. इसी बात को लेकर कल रात झगड़ा भी दोनों के बीच हुआ. मेरी भांजी ने मुझे फोनकर इसकी जानकारी दी, तो मैं आया और साथ चलने को कहा. आज जब सुबह आकर देखा तो दरवाजा बंद था. उसका पति आया और दरवाजा खोला, चाबी उसी के पास था. फिर मेरी बहन फांसी पर लटकती मिली. हमारी बहन ने आत्महत्या नही की बल्कि उसके उसके पति ने मारकर लटकाया है.

सिविल लाइन टीआई आरके मिश्रा का कहना है कि 35 वर्षीय पूनम सचदेवा की घर में फांसी पर लटका शव मिला है. 10 साल पहले इनकी शादी हुई थी. इनके मायके वालों का आरोप है कि उसके पति द्वारा हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है. जांच करके पंचनामा की कार्रवाई की गई है. एफएसएल टीम द्वारा भी घटनास्थल का मुआयना किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मृतका के पति को हिरासत में लिया गया है. मायके वालों ने यह आरोप लगाया गया है कि उसके पति द्वारा उसे कई सालों से टार्चर किया जा रहा था और उसके पति का अन्य महिला के साथ संबंध था. अभी परिजनों के बयान लिखे जा रहे है. जैसे फैक्ट्स आएगा कार्रवाई की जाएगी. सबका बयान लिया जा रहा है उसके बाद उसके पति के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है.