स्पोर्ट्स डेस्क- टी-20 वर्ल्ड कप के रद्द होने के साथ ही आईपीएल के आयोजन की स्थिति साफ हो गई, और बीसीसआई ने भी साफ कर दिया कि आईपीएल का आयोजन इस बार यूएई में होगा, कोरोनाकाल की वजह से आईपीएल का आयोजन तय समय में नहीं हो सका था और अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था, और फिर कयासों का बाजार गर्म हुआ, और अब आईपीएल का आयोजन होगा ये बात भी तय हो चुकी है।
इसी बीच अब यूएई क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी पुष्टि की है कि उसे बीसीसीआई की ओर से चिट्ठी मिली है, यूएई क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक बीसीसीआई ने एक ऑफिशियल लेटर ऑफ इंटेंट अमीरात क्रिकेट बोर्ड को भेजा है, बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आयोजन का एलान किया था।
यूएई क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी जनरल मुबशशिर उस्मानी ने कहा है कि बीसीसीआई की ओर से ऑफिशियल लेटर ऑफ इंटेंट मिला है इस टूर्नामेंट को शुरू करने के लिए अब भारत सरकार से अनुमति मिलने की उम्मीद है।
गौर करने वाली बात ये भी है कि अभी बीसीसीआई को भारत सरकार की ओर से अनुमति मिलना बाकी है, वहीं दूरी ओर अमीरात में इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए यूएई क्रिकेट बोर्ड अपनी तैयारी शुरू कर चुका है।
मुबशशिर उस्मानी ने कहा है कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बहुत लोगों को अमीरात में आना होगा, ऐसे में अलग अलग दफ्तरों के एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत शुरू हो चुकी है, अबू धाबी, दुबई और शारजाह स्पोर्ट्स काउंसिल, पुलिस और स्वास्थ्य दफ्तरों के साथ मिलकर इस इवेंट का आयोजन करने के लिए कोशिश की जाएगी।
कोरोना परिस्थिति को लेकर यूएई क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है कि अरब अमीरात में कोविड को लेकर स्थिति पहले से बेहतर हो रही है, और रिकवरी रेट भी काफी बढ़ चुका है, ऐसे में एक सफल आईपीएल के आयोजन की उम्मीद की जा सकती है।
इस बार आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होगा। और आईपीएल के इस आयोजन पर सबकी नजर टिकी हुई है, क्योंकि इस कोरोनाकाल में आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कराना इतना आसान भी नहीं होने वाला है।