केशव साहू कसडोल / बलौदाबाजार। जंगली सूअर का शिकार करने वाले छह लोगों को अर्जुनी वन परिक्षेत्र के वन कर्मचारियों ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की गई है.
वन मंडलाधिकारी आलोक तिवारी एवं उप वन मंडलाधिकारी यूएस ठाकुर के निर्देशन में कसडोल उप वन मंडल क्षेत्र के अंतर्गत पदस्थ वन परिक्षेत्र का मैदानी अमला रूटीन चेकिंग अभियान ग्राम खोसड़ा के पास चला रहा था. इसी दौरान जंगल की ओर से छह लोग दो मोटर साइकिल में भागते नजर आए. पीछा करने के दौरान मोटरसाइकिल से उतरे खोसड़ा गांव के मेलाराम पिता बेदराम बरिहा को पकड़ा, जिसके कब्जे से जंगली सूअर का मांस बरामद हुआ.
आरोपी ने पूछताछ में ग्राम बरेली निवासी पांच अन्य लोगों के साथ महकोनी के जंगल में जंगली सूअर का शिकार करना स्वीकार किया. आरोपी के निशानदेही पर ग्राम बरेली के मोहित कुमार पिता मोहनलाल पटेल, रोहित कुमार पिता रामकुमार पटेल, रामकृष्ण पिता छोटकुराम, गोविंदा पिता बहरताराम साहू और सोनाराम पिता पुनूराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की. आरोपियों की निशानदेही पर घटना स्थल से जंगली सूअर के अवशेष बरामद किए गए.
पकड़े गये सभी आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपियो को पकड़ने में वन परिक्षेत्र अधिकारी टी.आर.वर्मा, रामकुमार विश्वकर्मा, वनरक्षक तृप्ति जायसवाल सुशील पैकरा,चन्द्रभुवन मनहरे, नरोत्तम पैकरा, राजेश्वर वर्मा एवं सुरक्षा श्रमिकों की सराहनीय भूमिका रही।