रायपुर। जीएसटी के बारे में अभी भी व्यापारियों की मालूमात मुकम्मल नहीं है. उनकी मालूमात को बढ़ाने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम समय-समय पर पोस्ट कर रहा है. आज हम आपको जीएसटी पोर्टल के बारे में दिलचस्प जानकारियां पेश कर रहे हैं.

  • अगर तीन चालान अनपेड रहे तो चौथा चालान create करने की अनुमति नहीं है । वे अगर expired हो गए तो सिर धुनते रहना कि टैक्स कैसे जमा हो.
  • इस अनुपम पोर्टल द्वारा रिटर्न submitted या filed की कोई रसीद जारी नहीं की जाती. view my submissions में भी आपको दाखिल रिटर्न्स का कोई हवाला नहीं मिलेगा.
  • Services में होली डे लिस्ट दी हुई है. अब इनको पूछो ऑनलाइन पोर्टल की भी होलीडे होती क्या है. इस लिस्ट को यहां देने का क्या मतलब ?
    Uploaded इंवॉइसेस सिर्फ 5 – 5 डिस्प्ले होंगे. इंफोसिस के इंजीनियरों ने सारा जोर लगा लिया है बेचारे इससे ज्यादा डिस्प्ले अभी दे ही नहीं पा रहे.
  •  Bill uploaded by यूजर और bill accepted by system इसके मध्य के अंतर को एक diff sheet में display करना  यह एक digitally इतना असंभव कार्य है कि इन्फोसिस के अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने जबाब दे दिया है.
  • पोर्टल पेनल्टी काउंट करने में बिल्कुल गलती नहीं करता. कभी – कभी तो डू डेट से पहले ही लगा देता है
  •  एडजस्ट के लिए सभी जगह set off शब्द का प्रयोग किया जाता है पोर्टल offset इस्तेमाल करता है.