सत्यपाल राजपूत, रायपुर। कोरोना हॉटस्पॉट रायपुर को 22 जुलाई से लॉकडाउन किया गया है. पिछले दिनों इस लॉकडाउन को 6 अगस्त तक के लिए बढ़ाया गया. इस दौरान लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी गई है. इसके बावजूद लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर निगम कर्मचारी व पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया और उन्हें मास्क देकर सख्त हिदायत दी गई. वहीं निर्धारित समय से ज्यादा समय तक दुकान खोलने पर जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई.

आज नगर निगम जोन-5 की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर 9 दुकानदारों पर लॉकडाउन नियम तोड़ने पर 3100 रुपए का जुर्माना वसूल किया. इसमें चंद्राकर किराना स्टोर्स एवं चकरे जायसवाल की दुकान से 1000-1000 रू. जुर्माना लॉकडाउन नियम तोड़ने पर वसूला गया.

जोन-6 की टीम ने मास्क नहीं पहनने पर तीन लोगों पर 300 रुपए का जुर्माना वसूला. शहीद पंकज विक्रम वार्ड-58 में लॉकडाउन नियम तोड़ने पर संबंधित दुकानदार विजय केडिया पर दुकान का गोडाउन सुबह 10 बजे के बाद भी खुला रखने पर उन्हें भविष्य के लिये चेतावनी देते हुए 2000 रुपए जुर्माना लगाया गया. इस प्रकार जोन 6 की टीम ने 4 प्रकरणों में कुल 2300 रू. जुर्माना वसूलकर संबंधित लोगों को भविष्य के लिए चेतावनी दी गई.