चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग। भिलाई के सुपेला थाना इलाके में एक 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. आत्महत्या की वजह क्या है इसका खुलासा नहीं हो सका है. मृतका युवती की मार्च में ही सगाई हुई थी और लॉकडाउन के कारण शादी की डेट आगे बढ़ गई थी. जिसके बाद से डिप्रेशन में थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक मृतिका युवती का नाम रानी चौधरी है, जो कि राधिका नगर में रहती थी. बीती रात बड़े भाई के दो बच्चों के साथ सो रही थी. इसी दौरान रात में कमरे के अंदर से अचानक बच्चों के रोने की आवाज आने लगी. बच्चों के रोने की आवाज सुनकर परिवार वाले कमरे के अंदर पहुंचे, तो युवती फांसी पर झूलती मिली और उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना की सूचना सुपेला पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके पर कोई सुसाइट नोट भी नहीं मिला है, जिससे यह पता लग सके कि आत्महत्या किन परिस्थितियों में की गई है.

बताया जा रहा है कि मृतका रानी चौधरी की मार्च महीने में विकास चौधरी नाम के युवक से सगाई हुई थी. शादी भी होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी का डेट आगे बढ़ गया था. विकास दुबई में रहता है. पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी.