हरिओम श्रीवास, मस्तूरी। मस्तूरी पुलिस ने दो अलग-अलग गांजा तस्करों से सात किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से बरामद किये गए गांजा की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम विक्रम चंद्राकर और अजय कुमार रत्नाकर है।

मसतूरी पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जांजगीर जिले से तस्कर गांजा खपाने मस्तूरी और उसके आस-पास के इलाके में पुहंच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने रिसदा ग्राम में एक व्यक्ति बैग लटकाकर आता दिखा, पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास किया लेकिन पकड़ा गया। आरोपी के पास से 4 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत 28000 रुपये बताई जा रही है।

वहीं दूसरे मामले में ग्राम भनेशर के पास चेकिंग के दौरान बिना नंबर की स्कूटी को रोका गया तथा तलाशी पर स्कूटी की डिक्की से 3 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत 22000 रुपये बताया जा रहा है।