शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित फूंडहर पर एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव का शिनाख्त 45 वर्षीय सुधीर चंद्रवंशी के रूप में हुई है. मृतक झारखंड का रहने वाला है. वह पिछले 20 सालों से एक प्राइवेट फार्म हाउस में गार्ड का काम करता था. फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है. सूचना के बाद तेलीबांधा थाना पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है.
तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू के मुताबिक, आज सुबह 9 बजे पुलिस को अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त किया गया. मृतक की पहचान सुधीर राज चन्द्रवंशी 45 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक झारखंड का रहने वाला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मृतक का शव 2 से 3 दिन पुराना लग रहा है. इस मामले में आगे और जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पस्ट रूप से कारण पता चल पाएगा.