सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आबेडकर में बीती रात सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर दिया था. इस घटना पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भड़क गए हैं. उन्होंने सफाई ठेकेदारों पर गहरी नाराजगी जताई है. मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस घटना की विभागीय जांच की जाएगी.

सिंहदेव ने कहा कि ठेका कर्मियों की कई मांगें अनुचित है. अस्पताल में 2006-07 से कार्यरत कुछ कर्मचारी अपने हित साधऩे के लिए प्रोपेगेंडा रच रहे हैं. मेरी अधीक्षक से बात हुई है. अस्पताल में मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है.

पेमेंट कटौती पर मंत्री ने कहा कि 14 दिन की पाली बनी थी. कर्मचारियों को 2 दिन अवकाश का पैसा दे रहे थे. इसके बावजूद रविवार का पैसा मांगा जा रहा है. जो अनुचित है. फिलहाल इस पूरे मामले की विभागीय जांच की जाएगी. जांच रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि अस्पताल के ठेका कर्मचारियों ने बीती रात अपनी मांगों को लेकर जोरदार हंगामा किया था. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.