अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम बनसांकरा के पास आज एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने 22 गायों को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही 18 गायों की मौत हो गई. वहीं चार गाय की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी. गायों को काफी दूर तक घसीटते ले गई और पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही सिमगा टीआई मौके पर पहुंचे. टीआई नरेश चौहान ने बताया कि चरवाहा गायों को लेकर घर जा रहा था. उसी वक्त ये घटना घटी है.