अखिल मानिकपुर,बिलाईगढ़। बालौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ थाना इलाके में भाजपा के जिला महामंत्री व पूर्व विधायक प्रतिनिधि दीपक सिंघानिया के खिलाफ थाने में शिकायत हुई है. यह शिकायत फेसबुक पोस्ट में अभद्र टिप्पणी और गाली-गलौज किए जाने पर की गई है. हालांकि फेसबुक पोस्ट पर कमेंट गालियों के भरा हुआ है, इसलिए हम उसे साझा नहीं कर पा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले संतोष साहू के फेसबुक पोस्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश मानिकपुरी ने टिप्पणी किया था. उसके जवाब में भाजपा के जिला महामंत्री व पूर्व विधायक प्रतिनिधि दीपक सिंघानिया ने अभद्र और अश्लील गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी है. जिसकी शिकायत राकेश मानिकपुरी ने थाना बिलाईगढ़ के थाना प्रभारी से मुलाकात कर की है.
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि कल रात राकेश मानिकपुरी ने थाने में आकर गाली-गलौज मामले में भाजपा नेता दीपक सिंघानिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर दीपक सिंघानिया के खिलाफ धारा 155 का अपराध दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.