अभिषेक सेमर, तखतपुर। ब्लॉक के ग्राम भीमपुरी में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिजन सकते में है. लोगों ने बताया कि कबीरधाम जिले के कापादाह निवासी बबली की तीन महीने पहले ही सामाजिक रीति रिवाज से भीमपुरी निवासी रमेश त्रिपाठी के साथ हुई थी. लेकिन उन्होंने अचानक ये भयानक कदम उठा लिया. आत्महत्या की इस घटना ने मायके पक्ष को झकझोर कर रख दिया है. मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है.
जूना पारा चौकी पुलिस के मुताबिक, पति रमेश और पत्नी बबली के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. रविवार सुबह ही पति रमेश सब्जी बाजार जाने की बात कहते हुए घर से निकला था. इसके बाद जब वह घर लौटा तब विवाहिता को फांसी के फंदे से लटकता पाया, जिसे उतारकर उसने लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में मायका पक्ष ने दामाद और ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से निपक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं महिला के पति रमेश त्रिपाठी ने इस पूरे घटना को मृतका के द्वारा आत्महत्या करने की बात कही है.
तखतपुर नायब तहसीलदार ने मौके में पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करवाया.वहीं जुनापारा पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रहस्य से पर्दा उठ सकेगा.