रायपुर। बीती रात मीडिया कर्मी के ऊपर जानलेवा हमले के मामले में गृहमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त किया गया चाकू और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम बबलू खान है, जो कि मौदहापारा का निवासी है। घटना बीती रात की है एक अखबार में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर कार्यरत अश्वनी मिश्रा प्रेस कार्यालय से बाहर निकलकर अपने घर मोबाइल से बात कर रहे थे, उसी दौरान तीन युवक मोटर साइकिल से पहुंचे। जिनमें से एक युवक उनके पास पहुंचा और राजा तालाब का रास्ता पूछा, अश्वनी मिश्रा ने उन्हें रास्ता बताया। युवक द्वारा उनसे पुनः सरल रास्ता बताने के लिए कहा, फिर उन्होंने उसे रास्ता बताया और उसे जाने के लिए कहा। लेकिन वह उनके साथ गाली गलौच करने लगा और चाकू निकालकर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। अश्वनी मिश्रा के द्वारा शोर मचाने पर प्रेस के अन्य कर्मचारियों को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए मेकाहारा ले जाया गया।
मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसएसपी को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस को आरोपी बब्लू खान की जानकारी मिली। आरोपी से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि मोबाइल लूटने के फिराक में उन्होंने मीडिया कर्मी के ऊपर हमला किया था लेकिन शोर मचाने की वजह से वहां लोग पहुंच गए जिसकी वजह से उन्हें भागना पड़ा।
मामले में पुलिस ने आरोपी बब्लू खान और उसके अपचारी दोस्त को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 294, 307, 324, 34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।