दिल्ली। कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे ही एक शख्स ने चौबीस लोगों को कोरोना संक्रमण का शिकार बना दिया।
स्मोकिंग सेेेहत के लिए खतरनाक होती है। फिर चाहे सिगरेट की हो लत हो या फिर हुक्का की। ये इंसान के शरीर के लिए हानिकारक जरूर होती है। कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला हरियाणा के जींद जिले में। जहां एक साथ हुक्का पीने से एक-एक करके 24 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं इनमें से एक शख्स की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है। इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने पूरे गाँव को सील कर दिया है।
दरअसल यहां के गांव का एक युवक गुरुग्राम एक शादी समारोह में गया था। वापस आने पर युवक ने अपनी जांच करवाई तो युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जब प्रशासन द्वारा इसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली गई तो पता चला कि गांव के कई युवक इस कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ हुक्का पीते थे। जिसके बाद एक एक कर चौबीस लोग कोरोना संक्रमण का शिकार मिले। जिनमें एक की हालत इतनी गंभीर थी कि उसकी मौत हो गई।