नई दिल्ली। अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वक्तव्य जारी कर कार्यक्रम के प्रभु श्रीराम के संदेश को प्रसारित करने वाला राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम होने की कामना की है.
प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट के जरिए अपना संदेश देते हुए कहा कि दुनिया और भारतीय उपमहाद्वीप की संस्कृति में रामायण की गहरी और अमिट छाप है. भगवान राम, माता सीता और रामायण की गाथा हजारों वर्षों से हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक स्मृतियों में प्रकाशपुंज की तरह आलोकित है. भारतीय मनीषा रामायण के प्रसंगों से धर्म, नीति, कर्तव्यपरायणता, त्याग, उदात्तता, प्रेम, पराक्रम और सेवा की प्रेरणा पाती रही है. उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम तक रामकथा अनेक रूपों में स्वयं को अभिव्यक्त करती चली आ रही है. श्रीहरि के अनगिनत रुपों की तरह ही रामकथा हरिकथा अनंता है.