टोमनलाल सिन्हा, मगरलोड। विकासखंड मगरलोड के ग्राम सौंगा में रक्षाबंधन के दिन पति ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति बसंत कुमार साहू मगरलोड थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
बताया जा रहा है कि ग्राम सौंगा निवासी बसंत साहू पिता गंगाराम (32 वर्ष) का विवाह यशोदा के साथ 8 साल पहले हुआ था. दो साल तक पति पत्नी का संबंध ठीक रहा. उसके बाद आए दिन झगड़ा होता रहा. यह भी जानकारी मिली है कि इसे झगड़े के चलते बसंत कुछ दिनों बाहर भी रहा था. उनके दो पुत्र हैं.
रक्षाबंधन के दिन चरित्र शंका को लेकर पति-पत्नी में जमकर विवाद हुआ. इसी बीच आक्रोश में बसंत साहू ने अधजली मोटी लकड़ी से यशोदा (28 वर्ष) के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे घर के सामने ही मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी बसंत ने रात 12 बजे मगरलोड थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे. घटना स्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी बसंत पर हत्या के आरोप में धारा 302 के तहत कार्रवाई कर आगे की जांच की जा रही है.