दिल्ली। वैसे तो 420 नंबर अपने आप में ही बहुत कुछ कह देता है। लोग चाहते हैं कि इस नंबर से उनका लेना देना न रहे लेकिन इस बार एक सिविल सेवा कैंडिडेट के साथ ऐसा हुआ कि लोग उसके मजे लेने लगे।

दरअसल, इस साल घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2019 में जिसे 420वां स्थान मिला है। उस अभ्यर्थी का नाम राहुल मोदी है। उनका नाम भी विशिष्ट है क्योंकि यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का सम्मिश्रण है। इसलिए सोशल मीडिया पर राहुल मोदी पर लोग काफी ध्यान दे रहे हैं और टिप्पणी कर रहे हैं।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को जारी परिणाम के अनुसार राहुल मोदी, जिनका रोल नंबर 6312980 उन्हें इस परीक्षा में 420वां स्थान मिला है। राहुल और मोदी दो राजनीति के विरोधियों के नाम के एकसाथ होने पर इसका ट्विटर पर भी जिक्र हो रहा है। कुछ यूजरों ने इसको लेकर मीम्स भी बनाने शुरू किए। कईयों ने कहा कि, क्या संयोग है, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम आ गया है और राहुल मोदी को 420वां स्थान मिल गया है।