दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों की संख्या हर तबके में है लेकिन उनका विरोध करने वाली पार्टी के विधायक ने जब मोदी की तारीफ की तो पार्टी ने उसे सस्पेंड कर दिया।
दरअसल, तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रमुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की तारीफ करने वाले अपने विधायक कुका सेलवम को एक दिन बाद ही पार्टी से निलंबित कर दिया। सेलवम को पार्टी पद से भी हटा दिया गया है। इतना ही नहीं विधायक को कारण बताओ नोटिस देकर पूछा गया है कि क्यों न उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया जाए।
दरअसल, द्रमुक प्रधानमंत्री की नीतियों की धुर विरोधी है। पार्टी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने बताया कि सेलवम को पार्टी का अनुशासन भंग करने के कारण निलंबित किया गया है। दरअसल सेलवम दिल्ली दौरे पर आए थे। जहां उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए मोदी के प्रयास को सराहा और शुभकामना दी। जिससे उनकी पार्टी चिढ़ गई और उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी।