रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित होने वाले मानसून सत्र को लेकर चर्चा करने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के निवास पहुँचे. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे भी मौजूद रहे. 25 अगस्त से शुरू होने वाला यह सत्र किस तरह से होगा इस पर बातचीत हुई.
कोरोना के मद्देनज़र इस बार यह सत्र कई मायनों में खास रहेगा. सत्र को लेकर यह तय हुआ कि विधानसभा में सिर्फ विधायकों को ही अनुमति रहेगी. उनके साथ न तो कार्यकर्ता अंदर प्रवेश करेंगे न ही उनके सहायक. सिर्फ एक गार्ड को उनके साथ अंदर जाने की अनुमति होगी.
वहीं इस बार विधासनभा में मीडिया को भी अनुमति नहीं रहेगी. मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध रहेगा. मीडियाकर्मी विधानसभा के बाहर से ही कवरेज कर सकेंगे.
गौरतलब है कि विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से 28 अगस्त आयोजित है. यह सत्र सिर्फ चार दिनों के लिए रहेगा. हालांकि सत्र अवधि बढ़ाने की मांग नेता-प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने की है.