सत्यपाल राजपूत। आज छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू का जन्मदिन है. उन्हें जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आम लोगों के साथ ही खास लोग भी उनके निवास पहुँच रहे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी गृहमंत्री साहू को बधाई देने उनके सरकारी आवास पहुँचे. मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को गुदस्ता भेंट करते हुए उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन की कामना की. इस दौरान दोनों ही नेता कुछ देर तक आपस में हास-परिहास भी करते रहे.

आपको बता दें कि ताम्रध्वज साहू का जन्म 06 अगस्त 1949 को बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड स्थित पतोरा गाँव में हुआ था. वे आज अपना 71वाँ जन्मदिवस मना रहे हैं. वे एक सफल राजनेता के साथ ही रामचरित मानस के अच्छे वक्ता और जानकार हैं. राजनीति के साथ साहू समाज में भी बेहद सक्रिय हैं. वे अविभाजित दुर्ग जिले के तत्कालीन धमधा विधानसभा से विधायक और मंत्री रह चुके हैं. 2014 से 2018 तक सांसद रह चुके हैं. कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं. वहीं वर्तमान भूपेश सरकार में गृह मंत्रालय के साथ लोक निर्माण विभाग और धर्मस्व मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

गृहमंत्री साहू ने कहा कि कोरोना (कोविड 19) महामारी के बढ़ते संक्रमण के दौर में मैने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया था. दूरसंचार व सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से आप सभी का शुभकामना संदेश मिला जिसके लिए हृदय से आभार. आप लोगों के इस प्रेम और अपनेपन से अभिभूत हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों का स्नेह और सहयोग सदैव निरंतर बना रहेगा.