रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन, नई शिक्षा नीति-2020, मातृभाषा में शिक्षा पर जोर, रिया चक्रवर्ती से पूछताछ, श्रीलंका में राजपक्षे की जीत, बीजापुर जिले को सौगात, केरल में भूस्खलन से जुड़ी ख़बरें हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

 मातृभाषा शिक्षा की नींव है

नई शिक्षा नीति-2020 पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को संबोधित किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत से लोगों ने यह सवाल किया है कि प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में जरूरी क्यों ?  मैं यह कह सकता हूँ कि इस बात में कोई विवाद नहीं है कि बच्चों के घर की बोली और स्कूल में पढ़ाई की भाषा एक ही होने से बच्चों के सीखने की गति बेहतर होती है. यह एक बहुत बड़ी वजह है, इसलिए जहां तक संभव हो पाँचवीं तक बच्चों को उनकी मातृभाषा में ही पढ़ाने पर सहमति दी गई है. हमारी कोशिश यही रहेगी कि बच्चों को प्राथमिक शिक्षा घर पर ही बोली जाने वाली भाषा में मिले. इससे बच्चों का विकास तेजी से होता है. बच्चें किसी भी बात को आसानी समझ पाते हैं. उनका आधार मजबूत होता है.

ED दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती पर ईडी ने जाँच की शुरुआत कर दी है. आज ईडी ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए तलब किया है. ईडी दफ्तर में घंटों तक रिया से अधिकारियों ने पूछताछ की है. सुशांत के पिता की ओर से लगाए आरोप और पुलिस जाँच में सामने आई बातों के आधार पर रिया और सुशांत के बीच लेन-देन से लेकर लाखों की प्रापर्टी मामले में पूछताछ होने की बात कही जा रही है. जानकारी ये भी ये है कि ईडी के दफ्तर में रिया के साथ उनके पिता और भाई भी मौजूद हैं.दरअसल सुशांत के पिता का कहना था कि सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे, लेकिन 15 करोड़ रुपये निकाल लिए गए. यह पैसे रिया ने निकाले हैं. वहीं रिया पर लाखों की प्रापर्टी हाल-फिलहाल में खरीदने का आरोप भी सुशांत के पिता ने लगाए हैं.

50 मुस्लिम परिवारों ने अपनाया हिंदू धर्म

5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन चल रहा था. लेकिन इसी दिन एक और पूजा राजस्थान के बाड़मेर में चल रही थी. ये पूजा मुस्लिम परिवारों के लिए आयोजित थी. बाड़मेर के पायला कला पंचायत के मोतीसरा गाँव में आयोजित इस पूजा में 50 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म को अपना लिया है. हिंदू धर्म को अपनाने वाले 50 परिवारों के करीब 250 लोग थे.हिंदू धर्म को अपनाने वाले मुस्लिम परिवारों का कहना था कि उनके पूर्वज हिंदू ही थे. लेकिन मुगलकाल में उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बाध्य कर दिया गया. लेकिन पिछले कई वर्षों उनके परिवार के लोग हिंदू रीति-रिवाज के साथ ही जी रहे हैं. गाँव के हम सभी मुस्लिम परिवारों ने तय किया कि अब उन्हें हिंदू धर्म वापसी करनी है. लिहाज यज्ञ-हवन के पश्चात जनेऊ धारण कर हम सभी हिंदू धर्म को अपना लिया है.

श्रीलंका में खिला कमल

भारत के बाद श्रीलंका के राजनीतिक परिदृश्य कमलमय हुआ है. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की कमल फूल निशान वाली पार्टी एसएलपीपी ने 225 सीटों वाले संसद में दोतिहाई से ज्यादा सीटों पर काबिज हुई है. चुनाव में विपक्ष के बड़े-बड़े नेता धराशाई हो गए हैं.राजपक्षे के पार्टी की सुनामी इतनी जबरदस्त थी कि लंका के सबसे पुराने राजनीतिक दल यूएनपी के नेता 1977 में राजनीति में कदम रखने के बाद से कभी भी अपनी कोलंबों की सीट नहीं हारने वाले पूर्व प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे को भी अपनी सीट गंवानी पड़ी. यही नहीं चुनाव में लंका की विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के कप्तान और यूएनपी के प्रत्याशी अर्जुना रणतुंगे भी गुम्पाहा सीट से पराजित हो गएवहीं यूएनपी से अलग होकर सत्ता के लिए संघर्ष कर रही पार्टी एसजेबी के नेता और पूर्व प्रधानंत्री रमसिंघे प्रेमदासा के पुत्र सजिथ प्रेमदासा अपनी सीट बचाने में सफल रहेपार्टी को द्वीप के अन्य हिस्सों में भी कुछ सफलता हासिल हुई है.

केरल के मन्नार में भूस्खलन

इडुक्की जिले में राजमाला के पेत्तिमुदी में मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार सुबह भूस्खलन में 12 लोगों की मौत हो गई. मन्नार के पास हुए इस भूस्खलन में एक चाय बागान के कई मजदूरों के फंसे हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश के कारण राहत टीमों को घटना स्थल पर पहुंचने में परेशानी हो रही है क्योंकि रास्ता भी टूट गया है.अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण बिजली की लाइन प्रभावित होने से इलाके में संचार सेवाएं बाधित हैं. उन्होंने बताया कि कम से कम 80 लोगों के वहां फंसे होने की आशंका है. भूस्खलन के कारण करीब 10 मजूदरों के घर वहां धंस गए हैं.

बीजापुर जिले को दी सौगात

मुख्यमंत्री बघेल ने जिला बीजापुर के भैरमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 29 करोड़ 15 लाख रूपए के 39 कार्यों का ई-लोकार्पण तथा 66 करोड़ 85 लाख रूपए लागत के 132 निर्माण एवं विकास कार्यों का ई-भूमिपूजन किया. लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं. इसके तहत लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा तथा रोजगार आदि की सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन